हजरत मामू-भांजा मजार का एक द्वार खोलने की अनुमति देने का अनुरोध

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

करीब छह माह से बंद पड़े हजरत मामू-भांजा मजार परिसर को अनलॉक-4 में सीमित अवधि में खोले जाने का अनुरोध जिला प्रशासन और राज्य सरकार से किया गया है। शहीद ए आजम कमेटी के सचिव नसीम अहमद ने कहा है कि सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर, मस्जिद, मजार, गुरुद्वारा, गिरजाघर आदि बंद रखा गया था। हजरत मामू-भांजा मजार पर भी दर्शन का द्वार बंद रहा। उन्होंने कहा कि अब अनलॉक-4 में सरकार ने थोड़ी ढ़ील देने का एलान किया है। इसके मद्देनजर हजरत मामू-भांजा गरीब नवाज के तीनमें से एक द्वार खोलने का अनुरोध किया गया है। कमेटी ने मजार गेट खोलने का समय सुबह 8 से 12 बजे एवं दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया है।इस संबंध में सचिव समेत हारून रशीद, डॉ. अनवर आलम, जमील मास्टर, मोबिन अंसारी, आरिफ कुरैशी, सोहैल अख्तर, मो. एजाज, मोबश्सीर रजा, न•ारे आलम, मो. नजीरउद्दीन, नूर मोहम्मद, हाफिज कारी मोजीब अशरफ आदि ने अनुरोध किया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार