शिक्षा सुधार के लिए निकाला मशाल जुलूस

जिला मुख्यालय में सोमवार की शाम रालोसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के निर्धारित कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। जुलूस का नेतृत्व कर रहे पार्टी जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह कुशवाहा ने बताया कि 6 से 13 सितंबर तक शिक्षा सुधार बनाएं बटन दबाने का पहला आधार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत बबुनिया मोड़ से जेपी चौक तक मशाल जुलूस निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जहां गरीब भोजन के लिए मजबूर हैं वहीं प्राइवेट स्कूल फीस वसूली में लगे हुए हैं। ऐसे में आम आदमी कहां से स्कूल की फीस जमा कर पाएगा। साथ ही कहा कि उनकी पार्टी रोजगार, सिंचाई, शिक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर चुनाव में जनता के बीच जाएगी। इस मौके पर अशोक कुशवाहा, सोनू कुमार, बंटी कुशवाहा, सुमीत कुमार, नीतीश कुमार, अभिनव कुमार, विवेक कुमार, लड्डू पटेल, लक्की पटेल, गुलशन सिंह, विशाल सिंह थे।

अन्य समाचार