नियोजन मेले में 90 अभ्यर्थियों से लिया गया साक्षत्कार

बिहारशरीफ। सोमवार को जीविका के स्थानीय परियोजना कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के अन्तर्गत युवाओं का नियोजन, रोजगार परख प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक उमा शंकर भगत, परियोजना प्रबंधक विपिन कुमार पाण्डेय, रोजगार प्रबंधक रजनीश कुमार, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार एवं प्रशिक्षण पदाधिकारी, पन्ना लाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में इकॉम एक्सप्रेस, दिल्लीवेरी, रिलायंस, लेंसकार्ट एनएचबीसी में युवाओं ने नियोजन एवं प्रशिक्षण सह नियोजन के लिए ऑनलाइन वर्चुअल इंटरव्यू लिया गया। मेले में कुल 90 युवाओं से रोजगार के लिए आवेदन लिया गया। इस अवसर पर सन्तोष कुमार, संजना कुमारी, अमरजीत कुमार, दिनेश कुमार, गौतम कुमार आदि ने सहयोग किया।

नीतीश का संवाद सुन जदयू कार्यकर्ताओं का बदला अंदाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार