प्रसव कराने गई महिला को थमाया 1.40 लाख का बिल, मरीज को बनाया बंधक

बक्सर : गोलंबर के समीप अवस्थित एक निजी अस्पताल के द्वारा एक गर्भवती महिला का सिजेरियन से प्रसव कराने के नाम पर उसके परिजनों से 1 लाख 40 ह•ार रुपयों की मांग की गई है। वहीं, पूरे पैसे नहीं दिए जाने की सूरत में मरीज को बंधक बनाते हुए परिजनों के साथ मारपीट भी की गई है। इस बात की लिखित शिकायत तथा एक वीडियो पीड़ित ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष को दिया है तथा कार्रवाई की मांग की है।

अपने शिकायती पत्र में चुरामनपुर के रहने वाले धर्मेंद्र पाल ने बताया है कि वह अपनी पत्नी को लेकर गोलंबर के समीप स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सक डॉ राजीव झा के पास पहुंचे। जहां पत्नी का सिजेरियन हुआ जिसके बाद उनसे तकरीबन 1 लाख 40 रुपये की मांग की गई। उन्होंने जैसे-तैसे कर 86 ह•ार रुपये जमा करा दिए लेकिन, चिकित्सक तथा अस्पताल कर्मियों द्वारा 35 ह•ार रुपये अतिरिक्त की मांग भी की जा रही है। यही नहीं, इस मामले में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट भी की गई। साथ ही यह भी कहा गया कि जब तक पैसे नहीं जमा कराए जाएंगे तब तक वह मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं देंगे। मामले को लेकर पीड़ित बक्सर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद के यहां पहुंचे तथा अपनी व्यथा बताई जिस पर आईएमए की एक आपात बैठक बुलाते हुए सभी सदस्यों ने चिकित्सक के इस व्यवहार को चिकित्सा पेशे के लिए धब्बा बताया। साथ ही यह भी कहा गया कि वह इस मामले को लेकर जिला प्रशासन तथा सिविल सर्जन से शिकायत करेंगे। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आई.एम.ए. के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिस निजी अस्पताल में यह घटना घटित हुई है उन्हें संदेह है कि वहां बगैर किसी सर्जन के ही इस तरह की सर्जरी कराई गई है। यह भी संभव है कि किसी कंपाउंडर ने ही सर्जरी कर दी हो। ऐसे में वह इस बात की जांच के लिए भी जिला प्रशासन से अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि, ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि, पिछले दिनों सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने भी सभी निजी अस्पतालों के जांच किए जाने की बात कही थी लेकिन, बाद में ऐसा नहीं हो सका। मामले में सिविल सर्जन से बात करने के लिए उनका सरकारी नंबर पर फोन किया गया लेकिन, फोन नहीं लगने के कारण उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका।
मारपीट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार