राशन किरासन नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान

अरवल : एक तरफ सरकार हर एक गरीब परिवारों को राशन कार्ड के माध्यम से राशन देने की व्यवस्था कर रही है वहीं दूसरी तरफ बहुत से ऐसे राशन कार्ड धारी हैं जो राशन के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। ऐसी बात नहीं है कि इन राशन कार्ड धारियों को राशन मिला ही नहीं, कार्ड बनने के बाद राशन की आपूर्ति लगातार होती रही लेकिन इधर कुछ महीनों से इन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है ।इस तरह का मामला किसी एक पंचायत में नहीं बल्कि सभी पंचायतों में पाया जा रहा है ।ऐसे लाभार्थी जब अपने राशन कार्ड डीलर के पास जा रहे हैं तो डीलर द्वारा यह कहकर लौटा दिया जा रहा है कि आपका राशन कार्ड अपात्र हैं इसलिए आपको राशन दिया नहीं जा सकता है। बेचारे उपभोक्ता इस शब्द को समझ नहीं पा रहे हैं क्योंकि इसे राशन कार्ड से विगत कई महीनों तक राशन की उठाव करते आ रहे थे लेकिन अब नए शब्द अपात्र को समझ नहीं पा रहे हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए उनके द्वारा कभी मुखिया तो कभी सरपंच के यहां चक्कर लगाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन नतीजा शून्य ही दिख रहा है। कुछ लाभार्थी तो इस समस्या से उबरने के लिए दलाल किस्म के व्यक्ति को रुपया भी दे दिए हैं। लेकिन उनका भी काम सही नहीं हो पाया है। उम्मीद एवं विश्वास पर ऐसे लाभार्थी अभी तक राशन कार्ड सही होने का इंतजार कर रहे हैं। इधर कोरोना महामारी के चलते इनके बीच खाने-पीने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है ।इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया उनका मोबाइल बंद था।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार