शिक्षा सुधार बटन दबाने का पहला आधार को ले मशाल जुलूस का आयोजन

अरवल : रालोसपा द्वारा शिक्षा सुधार बनाएं बटन दबाने का पहला आधार कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने जन जन तक इस अभियान को पहुंचाने का संकल्प लिया। शाम को जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया जो मुख्य मार्ग से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक तक पहुंचा। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता लगातार शिक्षा में सुधार की मांग करते रहे हैं लेकिन सरकार इसपर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है। अब हमलोग घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। उन्हें बताएंगे कि शिक्षा को ध्यान में रखते हुए इवीएम का बटन दबाएं। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता पप्पु वर्मा, कमता प्रसाद कुशवाहा, निरंजन कुशवाहा, तौफिक खान, सुरेंद्र रजक, सुदर्शन कुमार, सदन कुशवाहा, अरूण समेत अन्य लोग मौजूद थे।

राशन किरासन नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार