निर्धारित समय सीमा में करें आवास निर्माण

शिवहर। सोमवार को डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सरिता देवी की रही। इस दौरान विभिन्न योजनाओं सहित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की गई। वहीं जानकारी साझा की गई कि इसके तहत आवास निर्माण के लिए करीब 1. 48 लाख की राशि आवंटित है। जिसमें लाभुकों को आवास के साथ रसोईघर एवं शौचालय का भी निर्माण कार्य कराना अनिवार्य है। साथ ही इसके लिए समय सीमा एक वर्ष निर्धारित है। निदेशित किया गया कि योजना के लक्ष्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करें। लाभुकों को भी इसके लिए सचेत एवं एक्टिव रहने को कहा। कार्यशाला में पूर्व पंसस रूपेश सिंह , मनरेगा पीओ कृपाशंकर झा, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी रामदयाल साह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी वाई विजेंद्र, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आवास पर्यवेक्षक, आवास सहायक एवं आवास लेखा सहायक मौजूद थे।

जंगल राज से मंगल राज की ओर बढ़ रहा बिहार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार