450 बोरी अरवा चावल जब्त, आठ गिरफ्तार

जमुई। जनवितरण विक्रेताओं द्वारा चकाई में अनाज की कालाबाजारी का खेल धड़ल्ले से जारी है। सोमवार की रात माधोपुर बाजार के एक व्यवसायी के गोदाम से अवैध तरीके कालाबाजारी के लिए ट्रक पर लोड किया जा रहा पीडीएस का करीब 450 बोरी अरवा चावल को जब्त किया गया। साथ ही मौके से छह मजदूर सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार माधोपुर बाजार स्थित एक व्यवसायी द्वारा बिक्री के लिए अरवा चावल ट्रक पर लोड किया जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी। जिसके बाद वरीय अधिकारी द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर चन्द्रमंडी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक में लोड किए जा रहे चावल को जब्त कर लिया। साथ ही गोदाम को सील कर दिया गया। इस संबंध में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था जिसके बाद कार्रवाई करते हुए चावल को जब्त किया गया। साथ ही मौके से छह मजदूर, उपचालक एवं एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि करीब 450 बोरी अरवा चावल बरामद किया गया है। जांच कर कालाबाजारी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस बात की पुष्टि हो गई है कि चावल पीडीएस का ही है।
हरनी ने अरुणाबांक को 1-0 से किया पराजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार