दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दर्जनभर लोग घायल

बेगूसराय। मंगलवार को तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत रातगांव पंचायत के वार्ड संख्या 08-10 में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक बेगूसराय अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में तेघड़ा एसडीपीओ ओमप्रकाश, तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह, सअनि गणेश ईश्वर सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। इधर घटना के संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि बीते 05 सितम्बर को एक पक्ष के परिवार में शादी समारोह के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा नशापान करके व्यवधान डाला गया था। इसी बात को लेकर आज दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई, बोले कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच आपसी पंचायत करवाकर मामले को शांत करवा दिया गया है। स्थिति सामान्य हो गई है। बावजूद इसके एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो सके, उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। विवाद करने वाले एवं उकसाने वाले शरारती तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार