त्रुटि रहित चुनाव कार्य को रहें तैयार : डीएम

अरवल : निर्वाचन आयोग ने त्रुटि रहित चुनाव कार्य के लिए प्रशिक्षण का प्रबंध कराया है। अधिकारी और कर्मचारी की जिम्मेदारी है कि समय से प्रशिक्षण में शामिल होकर सभी बिंदु को बारीकी से समझें। यदि कोई दुविधा हो तो शंका का समाधान प्रशिक्षण में कर लें। उक्त बातें जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने मंगलवार को चुनाव की समीक्षा बैठक में कही।

डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मी को अपनी जिम्मेदारी के पूर्व प्रशिक्षित होना जरूरी है ताकि त्रुटि रहित निर्वाचन कार्य में दक्ष रहें। यह प्रशिक्षण 10 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान जिलाधिकारी सभी नोडल पदाधिकारियों, कोषांग के अधिकारियों समेत चुनाव कार्य को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कोई त्रुटि की गुंजाइश नहीं हो इसे लेकर प्रशिक्षण के दौरान जो भी बताया जा रहा है उसे पूरी तरह आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का अक्षरश: पालन करना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण प्रदान कर रहे प्रशिक्षकों द्वारा चुनाव प्रक्रिया की सभी बारिकीयों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारी को पुख्ता करने को लेकर कमर कस ली है।
राजेपुर की चूड़ियां खनके की कलाई में यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार