मजदूरों को पंजाब लेकर जा रही बस पेड़ से टकराई, सात जख्मी

सुपौल। थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्यमार्ग एनएच 327 ई पर डपरखा लटूरी मंदिर के समीप सोमवार की रात एक लग्जरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें चालक सहित सात यात्री जख्मी हो गए। वहीं बस में सवार अन्य यात्री को मामूली चोट लगी।

बस दुर्घटनाग्रस्त होते ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। यह बस सोमवार को पूर्णिया जिले के धमदाहा से 16 मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही थी। इसी क्रम में रात्रि करीब बारह बजे डपरखा लटूरी मंदिर के समीप बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने करनी सेना के जिलाध्यक्ष राम सिंह के सहयोग से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने बस चालक पंजाब मेहरकला निवासी हरिचरण सिंह (45) की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया। जबकि अन्य यात्री को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। जख्मियों में सह चालक पंजाब मेहरकला निवासी गुरुमुख सिंह सहित पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के पूरनदाहा निवासी मिथुन राम, जमशेद आलम, असलम आलम, मु. कयूम, मु. आकूप, मु. जशिम, और मु. अमिल आदि शामिल थे। वहीं इस घटना में डपरखा वार्ड नंबर तीन निवासी अर्जुन यादव का दीवार क्षतिग्रस्त हो गया।
सीमा पर शराब की खेप समेत दो तस्कर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार