रक्तदान कर युवक की बचाई जान

सीतामढ़ी। पुपरी में कोविड-19 के संक्रमण के बीच रक्तदान भी प्रभावित हुआ है जिसका असर ब्लड बैंकों में रक्त की कमी के रूप में दिख रहा है। ऐसी स्थिति में हरदिया के सामाजिक कार्यकर्ता राजन कुमार ने रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया। समय पर ब्लड उपलब्ध होने से मरीज को जीवनदान मिला है। दरअसल, इसी पंचायत के समहौली गांव निवासी शोभित महतो के पुत्र ईश्वर कुमार (30) को एक ट्रक ने ठोकर मार दिया था। घटना 26 अगस्त को उस समय हुआ। जब ईश्वर अपने ही गांव के चौक पर सड़क किनारे खड़े थे। इस दुर्घटना में उनका एक पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया। गंभीर हालत में उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन, रेफर के बाद स्वजन डीएमसीएच दरभंगा ले गए। वहां जख्मी ईश्वर को बचाने के लिए ''''ओ पॉजिटिव'''' ग्रुप का दो यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ी। लेकिन, दो यूनिट ब्लड के लिए स्वजनों को काफी भटकना पड़ा। आर्थिक रूप से असक्षम ईश्वर के स्वजन वहां उक्त ब्लड के लिए वहां मांगी गई 24 हजार रुपये देने में असमर्थ दिखे। इसकी जानकारी मिलने पर युवक राजन ने पहले रक्तदाताओं से संपर्क किया। इसमें सफलता नहीं मिलते देख डीएमसीएच जाकर खुद तत्काल एक यूनिट रक्तदान कर एक मरीज की जान बचाई।

तीसरे दिन हुई देकुली धाम में मिले शव की पहचान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार