तीसरे दिन हुई देकुली धाम में मिले शव की पहचान

शिवहर। आखिरकार तीसरे दिन देकुली धाम में मिले महिला के शव की शिनाख्त कर ली गई जिसका शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था। इसके लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का भी सहयोग लिया। पिपराही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान मेसौढ़ा वार्ड 10 निवासी नथुनी साह की पुत्री बबली कुमारी (21) के रूप में शव की गई है। वहीं पुष्टि के पश्चात स्वजनों को शव सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस अपने स्तर से अग्रेतर कार्रवाई कर रही।

दूसरी ओर मृतका बबली कुमारी की बाबत बताया जा रहा कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व पूर्वी चंपारण जिले के जिहुली गांव में हुई थी। किन्हीं कारणों से वह अपने ससुराल को छोड़ मायके में रहती थी। मृतका के माता पिता के मुताबिक वह करीब छह महीने से मेसौंढ़ा में भी नहीं रहती थी। पूछने पर बताती थी कि मुजफ्फरपुर में नौकरी करती हूं। पिपराही चौक पर नाश्ता की दुकान चलाने वाले मृतका के पिता नथुनी साह ने बताया कि किसी ने मोबाइल पर उसकी तस्वीर देखी और मुझे बताया तब जानकारी मिली। घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है किसी ने नहीं सोचा था कि बबली इस तरह मौत का शिकार होगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार