डुमरी में लगे विधायक वापस जाओ के नारे, वादा पूरा नहीं करने का आरोप

लखीसराय । जनसंपर्क के दौरान प्रखंड के डुमरी गांव में सोमवार की शाम क्षेत्रीय विधायक सह श्रम संसाधन मंत्री बिहार विजय कुमार सिन्हा का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने विधायक वापस जाओ का नारा लगाते हुए उन्हें लौटने को विवश कर दिया। जानकारी के अनुसार विधान सभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार की शाम मंत्री विजय कुमार सिन्हा डुमरी पहुंचे। वहां ग्रामीणों ने बातचीत के दौरान वादा के अनुसार पांच वर्ष के बाद भी मवि डुमरी का जीर्णोद्धार नहीं होने की शिकायत की। इस बीच ग्रामीण बहुत तरह के सवाल किए। लेकिन मंत्री उस सवाल के जवाब के बदले दूसरी बातें करने लगे। इसी बात को लेकर नाराज ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा मंत्री के विरोध में नारे लगाने लगे। मंत्री के समर्थकों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित ग्रामीण शांत नहीं हुए। इसके बाद मंत्री विजय कुमार सिन्हा वापस लौट गए। इस संबंध में मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि राजनीतिक साजिश के तहत इस तरह का घृणित कार्य किया जाता है। मैंने कई पंचायतों का दौरा किया है लेकिन कहीं भी कोई शिकायत नहीं है। डुमरी में मवि का जीर्णोद्धार करने के लिए हम कई बार जमीन उपलब्ध कराने को कहा है लेकिन जमीन नहीं उपलब्ध होने से कार्य पूरा नहीं हुआ।

नक्सल क्षेत्र की प्रशिक्षित महिलाओं को मिली सिलाई मशीन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार