माले नेता पर जानलेवा हमला, शिक्षक पर केस दर्ज

दरभंगा। माले पार्टी के अंचल मंत्री व पंचायत समिति सदस्य ललन पासवान पर मंगलवार को एक शिक्षक ने जानलेवा हमला कर दिया। मामले को लेकर माले नेता ने तैतैला प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व अहियारी गोट निवासी ललित पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा- पंचायत समिति की बैठक में आरोपित शिक्षक के खिलाफ अवैध उगाही करने का अवाज उठाया था। इससे नाराज होकर शिक्षक ने प्रखंड कार्यालय परिसर में घेर कर जानलेवा हमला कर दिया। हत्या करने की नियत से गर्दन में गमछा लगाकर काफी देर तक खिचते हुए घसीटने का काम किया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही माले कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता प्रखंड कार्यालय पहुंच गए। देखते ही देखते प्रखंड और अंचल कार्यालय को घेर कर कामकाज ठप कर दिया। सभी आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। बीडीओ राजेश कुमार और सीओ अनिल कुमार मिश्र ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की। प्राथमिकी दर्ज होने और सख्त कार्रवाई करवाने के आश्वासन पर सभी शांत हुए।

इंतजार खत्म, बिरौल में भूमि निबंधन का कार्य शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार