कॅरियर के लिए मार्गदर्शन को सेमिनार

जहानाबाद : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर नियोजन पदाधिकारी की अध्यक्षता में निबंधन-सह- परामर्श केंद्र में मार्गदर्शन देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। नियोजन पदाधिकारी भरत राम ने कहा कि विभिन्न क्षेत्र में कॅरियर के अवसर के बारे में छात्रों को सेमिनार के माध्यम से अवगत कराया गया। उन्होंने चेन मेमोरी के माध्यम से सामान्य अध्ययन को आसानी से याद करने के टिप्स भी सिखाये। चर्चा का मुख्य विषय बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित परीक्षाओं की तैयारी रहा। छात्रों को सिलेवस के साथ-साथ कुछ स्टडी मेटेरिअल भी बांटे गए। सेमिनार में पटना से विशेषज्ञ, शिक्षाविद् एवं मोवीलाईजेशन स्पीकर विकास सिंह द्वारा छात्रों को सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण, अध्ययन विधि, व्यावहारिक ज्ञान की परिलब्धि पर जोर दिया गया।विद्यार्थियों ने सेमिनार में काफी रूचि दिखाई। 30 का तत्काल एक वाट्सेप ग्रुप बनाया गया। इन विधार्थियों को सप्ताह में एक दिन नि:शुल्क क्लास की व्यवस्था की जाएगी। इसका आयोजन डी.आरसीसी परिसर में हीं किया जाएगा। सेमिनार की सफलता में कौशल, डीआरसी, केवाईपी समन्वयक, नियोजन कर्मी इंद्रसेन भारती तथा अजीत कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

पीओएस मशीन बिना उर्वरक बिक्री पर रोक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार