कार्य पूर्ण हुए बिना कर दिया गया उद्घाटन

आरा। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के पहले सरकारी योजनाओं के ताबड़तोड़ उद्घाटन व शिलान्यास की होड़ मची हुई है । इस होड़ में आधी अधूरी व अपूर्ण योजनाओं का भी उद्घाटन किया जा रहा है । ऐसा ही मामला पीरो प्रखंड अंतर्गत छवरही जंगल महाल पंचायत के बम्हवार गांव में नाली निर्माण से जुड़ा है ।

ग्रामीणों के अनुसार, यहां गांव के घरों से गंदे जल की निकासी के लिए एलइओ 2 के द्वारा कुल 1200 फीट नाली निर्माण की निविदा निकाली गई थी । अभी महज 600 फीट नाली निर्माण का कार्य पूरा हुआ है । प्राक्कलन के अनुसार बम्हवार - धोबीघटवा रोड में नाला डालकर निर्माणाधीन नाली का पानी निकासी की व्यवस्था करनी है । यह काम भी पूरा नहीं हो पाया है । बावजूद इसके विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख आनन-फानन के क्षेत्रीय विधायक ने आधे अधूरे कार्य का उद्घाटन कर दिया । अब ग्रामीणों को यह चिता सता रही है कि प्रस्तावित नाली निर्माण का काम कहीं अधूरा ही न रह जाए । इसको लेकर बम्हवार निवासी जयंत कुमार ने एलइओ के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को पत्र लिखकर नाली निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की है ।
अगस्त में सर्वाधिक 13 कोरोना संक्रमितों की हो चुकी है मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार