वज्रपात से बचाव में इंद्रव्रज एप है सहायक

औरंगाबाद। ओबरा अंचल सभाकक्ष में बुधवार को विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बढ़ते व्रजपात की घटनाओं को कम करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कंसलटेंट मणिकांत ने लोगों को इस संबंध में जानकारी दी। साथ ही इसके बचाव के उपाय से संबंधित लोगों को पंपलेट भी दिया। उन्होंने कहा कि आपदा को रोक नहीं सकते हैं। लेकिन इसके प्रति जागरूक होकर इससे बचाव कर सकते हैं। आपदा पूर्व तैयारियां काफी लाभप्रद होता है। उन्होंने बताया कि वज्रपात से बचाव में इंद्रवज्र ऐप काफी सहायक है और सभी लोग इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।

अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि जागरूकता के अभाव में लोग बारिश होने पर लोग पेड़ों के नीचे खड़े हो जाते हैं जो गलत है। पेड़ों व लंबे खंबों आदि के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए। बारिश या वज्रपात की स्थिति में हमेशा पक्का मकान के नीचे ही रहना लाभप्रद होता है। दाउदनगर एसडीओ ने कहा कि जागरूक होकर ही सुरक्षित रह सकते हैं। हर कोई अपने मित्र संबंधियों को वज्रपात से बचाव हेतु उपाय बताएं। इस मौके पर बीडीओ राजू कुमार, सीओ व विभिन्न पंचायतों के मुखिया मौजूद रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार