प्रमुख के बाद उपप्रमुख के अविश्वास पर चर्चा का समय तय

उपप्रमुख पर लगे अविश्वास के बीच बुधवार को प्रमुख शहनाज खातून ने अविस्वास पर चर्चा के लिए 22 सितंबर का दिन तय किया है। हालांकि अबतक उपप्रमुख पद के लिए किसी भी दावेदार का नाम सामने नहीं आया है। ऐसे में इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि उपप्रमुख पर अविश्वास लगाना प्रमुख की कुर्सी बचाने के अंक गणित का हिस्सा हो सकता है। वहीं प्रखंड के राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि उपप्रमुख के खिलाफ लगे अविश्वास पर चर्चा के लिए सदन में कोई विरोधी होगा या नहीं, इसका फैसला प्रमुख पर लगे अविश्वास पर होने वाले 19 सितम्बर की चर्चा के साथ ही तय हो जाएगा।

बतादें कि प्रमुख की कार्यशैली से नाराज 10 पंचायत समिति सदस्यों ने पूर्व प्रमुख नसीमा खातून के नेतृत्व में 2 सितम्बर को बीडीओ रविरंजन को आवेदन देकर प्रमुख शहनाज खातून के खिलाफ अविश्वास लगाया था। फलस्वरूप प्रमुख समर्थकों ने 4 सितम्बर को उपप्रमुख पर भी अविश्वास लगा दिया। इधर प्रमुख के साथ ही उपप्रमुख पर अविश्वास लगने के बाद प्रखंड के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गयी। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां भी अपना वर्चस्व कायम रखना चाहती हैं। फलस्वरूप जिले के कई बड़े नेता भी प्रमुख पद को लेकर पर्दे के पीछे से अपने उम्मीदवारों को मदद करने में जुटे हैं। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका जलवा रहे।

अन्य समाचार