जिले में बनेंगे 20 नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

शेखपुरा। शहरों से दूर ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिला में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। चालू सत्र में 20 नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने का काम शुरू किया गया है। ग्रामीण इलाकों में स्थापित होने वाले इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर सामान्य चिकित्सा सुविधा के साथ पेथोलॉजी जांच, शुगर जांच तथा संस्थागत प्रसव की भी सुविधा दी जायेगी। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया नये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के लिए काम शुरू हो गया है।

ग्रामीण इलाकों में पहले से चल रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ही चिह्नित करके उसे वेलनेस सेंटर के रूप में अपग्रेड करना है। अपग्रेड करने के लिए ऐसे हर सेंटर को 7 लाख रुपये दिए गए हैं। जिन केंद्रों को वेलनेस सेंटर के रूप में अपग्रेड करना है उसकी पहचान कर ली गई है। बताया गया जिला में मलदाह, पिजड़ी, सिरारी, लोहान सहित 8 वेलनेस सेंटर पहले से संचालित है। पिछले साल भी 25 वेलनेस सेंटर अपग्रेड हुआ है। पिछले साल अपग्रेड हुआ वेलनेस सेंटरों को अभी आम लोगों के लिए चालू नहीं किया गया है। बताया गया हर वेलनेस सेंटर पर नर्स के साथ दूसरे स्थायी कर्मियों की तैनाती होगी।
अधिक गर्मी से धान की फसल पर कीड़े का प्रकोप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार