अपराध पर लगाम लगाना पुलिस की पहली प्राथमिकता

विधि व्यवस्था को लेकर सभी थानाध्यक्षों के साथ एसपी अभिनव कुमार ने बुधवार की देर शाम तक क्राइम मीटिंग ली। इस दौरान जिले के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। एसपी ने मीटिंग में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने पर विशेष जोर दिया। साथ ही थानों में दर्ज कांडों की भी समीक्षा की गयी। मीटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। बारी-बारी से प्रत्येक थानों के रिकार्ड को खंगाला गया। इस दौरान कांडों का अनुसंधान, मामलों का उद‌्भेदन सहित फरार अपराधियों की धर-पकड़ पर भी जोर दिया गया। जिन थानों में इनमें से किसी मामले में लापरवाही या कोताही बरतना पाया गया, उन्हें हिदायत देते हुए समय से निपटरा करने को कहा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी को अलर्ट रहने को कहा गया। कहा गया कि क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृति में संलिप्त लोगों व उनकी गतिविधियों पर नजर रखा जाए। लूट-चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने को कहा गया।

बार्डर इलाके में विशेष निगरानी रखने व अवैध रूप से शराब तस्करी रोकने की हिदायत दी गयी। साथ ही विधि व्यवस्था में लगे सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना महामारी में एक -दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखने व बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क व सैनेटाइजर के प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया गया। इस मौके पर सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, नगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित, मुफस्सिल इंस्पेक्टर उमेश कुमार, महाराजगंज इंस्पेक्टर डीएन सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ददन सिंह, गुठनी थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार सहित अन्य भी मौजूद रहे।

अन्य समाचार