ट्रक ऑनर एसोसिएशन 14 से करेगा ट्रक चक्का जाम आंदोलन

लखीसराय । बिहार सरकार की मोटर विरोधी दमनकारी नीति के विरुद्ध बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन पटना के तत्वाधान में 20 सूत्री मांगों को लेकर 14 सितंबर से लखीसराय जिला में ट्रकों का चक्का जाम आंदोलन शुरू करेगा। बुधवार को एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता दीपनारायण सिंह दीपक ने लोहिया चौक पर लखीसराय ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में भानु शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि 14 सितंबर से होने वाला अनिश्चितकालीन ट्रकों का चक्का जाम आंदोलन इस बार ऐतिहासिक होगा। परिवहन विभाग ने पिछले वर्ष आश्वासन देकर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया है। मोटर वाहन अधिनियम 2019 को समाप्त कर पुराना अधिनियम लागू करें, पुलिस द्वारा जगह-जगह ट्रकों से जांच के नाम पर हो रही वसूली बंद हो, राज्य के सभी बालू खदानों से निर्धारित मूल्य पर बालू की आपूर्ति हो, फिटनेस परमिट बीमा लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की वैधता 31 मार्च 2021 तक बढ़ाई जाए, बिहार सरकार एक वर्ष तक का रोड टैक्स माफ करे सहित 20 सूत्री मांग सरकार से है। मौके पर जिला अध्यक्ष बबलू सिंह, राजेश कुमार, धनंजय सिंह, रंजीत, निकेश कुमार, अजय सिंह, राजन सिंह, नागाजी, भूपेश सिंह, रौशन कुमार, विकास कुमार, राम हरे सिंह, दीपक कुमार ,सुबोध कुमार, धीरज कुमार, शंभू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार