विस चुनाव में 10199 पदाधिकारियों व कर्मियों की होगी प्रतिनियुक्ति

कैमूर । बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले में तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया गया है। गठित कोषांग अपने अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए चुनाव संपन्न कराने की तैयारी शुरू कर दिए हैं। प्रशिक्षण कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर, पोलिग मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। कुल 10199 कर्मियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। आगामी 21 सितंबर से जिला मुख्यालय पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी सभी तैयारी कोषांग द्वारा पूर्ण कर ली गई है। बता दें कि कोविड-19 से बचाव को ले मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने में पूरी सजगता बरती जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 को ²ष्टिगत रखते हुए सहायक मतदान केंद्रों को भी बनाया गया है। ताकि मतदाताओं को मताधिकार करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के अंतर्गत संपन्न होने वाले चारों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 1206 मतदान केंद्र बनाए जाते रहे हैं। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मूल मतदान केंद्रों में ही सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनकी संख्या 488 है। जिले में चुनाव संपन्न कराने के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों से 20 प्रतिशत अधिक मानक निर्धारित करते हुए कर्मियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

राशन वितरण के विवाद में हुई मारपीट में महिला घायल यह भी पढ़ें
चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की संख्या-
माइक्रो ऑब्जर्वर 163
पोलिग पदाधिकारी - 677
पीठासीन पदाधिकारी - 2333
मतदान पदाधिकारी प्रथम - 2344
मतदान पदाधिकारी द्वितीय- 2338
मतदान पदाधिकारी तृतीय - 2344
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार