अगस्त में सर्वाधिक 13 कोरोना संक्रमितों की हो चुकी है मौत

आरा। भोजपुर जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब भले ही पहले से कम हो गई हो, पर इस महामारी के दौरान अब तक कुल 28 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, अगस्त 2020 कोरोना संक्रमितों के लिए सबसे बुरा महीना साबित हुआ। इस माह में शुरूआती तीन दिनों तक लगातार हुई कोरोना संक्रमितों की मौत से पूरे जिले में दहशत का माहौल कायम हो गया था। बता दें कि अगस्त माह में सर्वाधिक 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। अगस्त माह की शुरुआत में ही एक अगस्त को कोरोना संक्रमित एक कैमरा मैन के मौत की जानकारी मिली थी। इस घटना ठीक दूसरे दिन दो अगस्त को कोरोना की जांच कराने सांस्कृतिक भवन स्थित सैंपल संग्रह केंद्र आए एक मरीज की भी मौत हो गई थी। मौत के बाद आए जांच परिणाम में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसे लेकर सैंपल संग्रह केंद्र पर काफी बवाल भी हुआ था। जबकि तीसरे दिन तीन अगस्त को कोरोना संक्रमित शहर के एक प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद एक एक कर अगस्त महीने में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत होती रही। सितंबर माह में भी अब तक तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इससे पहले जुलाई माह में 10 संक्रमितों की मौत हुई थी। जबकि मई माह में मात्र दो की मौत हुई थी। जून माह संक्रमितों के लिए अच्छा गुजरा था। इस महीने में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई थी। हालांकि सभी मृत संक्रमित अन्य दूसरी गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे, जिसके चलते उनकी मौत हुई।

------------
मृत कोरोना संक्रमितों की माहवार संख्या:
अवधि - मृतकों की संख्या
मई 2020 - 02
जून 2020 - 00
जुलाई 2020- 10
अगस्त 2020 - 13
सितंबर 2020 - 03
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार