सात करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

शहर के राजेन्द्र चौक से थाने के समीप नहर तक बनने वाली सड़क का बुधवार को जदयू विधायक हेमनारायण साह ने कार्यारम्भ किया। आचार्य रासबिहारी उपाधयाय के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर कार्य की शुरुआत हुई। सात करोड़ 16 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होते ही महाराजगंजवासियों की वर्षों की चिरपरिचित मांग पूरी हो गई। शहरवासी लगभग दो दशक से गड्ढे में तब्दील इस सड़क पर चलने को मजबूर थे। इस सड़क के बन जाने से शहर की रौनक बदलने की चर्चा हो रही है। शहर की लाइफ लाइन कही जानी वाली इस सड़क का कार्यारम्भ के बाद जदयू विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में पूरे बिहार में विकास की गंगा बह रही है।

उन्होंने शहरवासियों से इस सड़क का वादा किया था, उसे आज पूरा कर दिया। वे काम में विश्वास रखने वाले प्रतिनिधि हैं। उनके कार्यकाल में जितनी सड़क का निर्माण कराया गया है, उतना आजादी के बाद किसी ने नहीं कराया। कहा कि शहर में इंडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य भी प्रारम्भ हो गया है। मांझी-बरौली पथ के चौड़ीकरण कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ होगा। मौके पर बीजेपी नेता दिलीप सिंह, मोहन कुमार पद्माकर, संजीव कुमार सिंह, अतुल सिंह, रविंद्र कुशवाहा, अरविंद कुमार, बबलू प्रसाद, अशोक सिंह व मनोज यादव थे।

अन्य समाचार