सीयू को सील करने के लिए तीन प्रकार के पेपर की आवश्यकता

शहर के डीएवी मिडिल स्कूल में पीठासीन पदाधिकारियों व प्रथम मतदान पदाधिकारी को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम मशीन को जोड़ने व संचालित करने के साथ ही वास्तविक मतदान के लिए मशीन सिलिंग करने के गुर सिखाए। प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि सीयू को सील करने के लिए तीन प्रकार के पेपर की आवश्यकता होती है। पेपर सील, स्पेशल टैग व स्ट्रेपिसिल व उसका उपयोग कर दिखाया गया। बताया गया कि मशीन में पहचान के लिए एड्रेस टैग लगाने की आवश्यकता है। एड्रेस टैग से वीवीपैट को सील करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण केन्द्र पर सभी प्रशिक्षणार्थियों के साथ स्टेचुरी पॉकेट, नन स्टेचुरी पॉकेट व अत्यंत ही महत्वपूर्ण खुले प्रपत्रों से संबंधित जानकारी साझा की गई। मतदान दल की भूमिका को रेखांकित करते हुए सहायक नोडल पदाधिकारी योगेन्द्र बैठा ने बताया कि जमीनी स्तर पर मतदान दल आयोग के प्रतिनिधि हैं। उन्हें अपने संवैधानिक कर्तव्य के निवर्हन करने में साहस, आचरण व सत्य निष्ठा प्रदर्शित करने की जरूरत है।

मास्टर ट्रेनर बाल कुंवर साह व अशोक बैठा ने पीठासीन पदाधिकारियों को बताया कि मतदान समाप्ति पर सुनिश्चित हो लें कि अंतिम मतदाता ने अपने मत का प्रयोग कर लिया। तब निश्चित रूप से पहले क्लोज बटन दबाएं फिर मशीन को स्वीच ऑफ कर बक्शे में सीलबंद कर दें।

अन्य समाचार