मूसलाधार बारिश से गर्मी से राहत, बदला मौसम का मिजाज

शहर में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बुधवार की दोपहर अचानक आई मूसलाधार बारिश से राहत मिली। करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया। इसके साथ ही पूरे दिन बारिश की रिमझिम फुहार पड़ती रही और दिन भर सूर्यदेव बादलों में ही छिपे रहे। हालांकि मौसम के खुशगवार होने व गर्मी से राहत मिलने के बावजूद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। निचले इलाके में पानी तो भर ही गया ऊपर से मुख्य मार्ग में भी लोग परेशान दिखे। कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने वाले दोनों रास्ते पर पानी लग गया, इसके साथ ही नगर परिषद के सामने मुख्य मार्ग के समीप लोग पानी पार कर आने-जाने को विवश रहे। सड़क किनारे सफाई की स्थिति सही नहीं होने से बारिश के कारण फुटपाथी दुकानदार परेशान दिखे। कारण कि एक तो बारिश आने के साथ ही जैसे-तैसे दुकान को छोड़ सिर छिपाने के लिए इधर-उधर दुबकना पड़ा, ऊपर से जब बारिश थमी तो छाते की ओट में भी दुकान लगाना संभव नहीं दिख रहा था। यही हाल ठेला दुकानदारों का रहा। जहां ठेला लगाते थे वहां गंदगी व पानी जमा होने से खड़ा होना मुश्किल हो रहा था। शहर के सब्जी मंडी, गुड़ मंडी व तेलहट्टा बाजार में फुटपाथी दुकान पूरे समय बारिश आने के बाद से परेशान ही रहे। बारिश के बाद जहां-तहां हुए जलजमाव के कारण राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

अन्य समाचार