दलितों को अब कोई नीचा नहीं दिखा सकता

बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन राष्ट्रीय दल हो या क्षेत्रीय सभी अपनी-अपनी चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। इसे लेकर सीवान के राजनीतिक गलियारे में भी चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है। इसी क्रम में अपनी पार्टी के संगठन की मजबूती के लिए भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पहली बार बुधवार को सीवान पहुंचे। इस दौरान शहर के एसकेजी बाईपास स्थित एक निजी होटल से गोपालगंज मोड़ तक रावण ने रोड शो किया। गोपालगंज मोड़ पर संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। शहर के एक निजी होटल में मीडिया से रुबरु चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार बताते हुए जमकर निशाना साधा। कहा कि दलितों को अब कोई नीचा नहीं दिखा सकता है। उनकी पार्टी के अगर विधायक बनते हैं तो दलित, मुसलमान व गरीबों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अपनी यात्रा का उद्देश्य बिहार की समस्याओं से रुबरु होने का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में दलितों की सुरक्षा व दलितों का आत्महत्या करना एक बड़ी समस्या है, इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं।

विधानसभा चुनाव में सभी सीट पर चुनाव की तैयारी किए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही पटना में इस संदर्भ में आधिकारिक घोषणा की जायेगी। विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से किसी प्रकार के गठबंधन के सवाल पर कहा कि समय पर सब क्लीयर हो जायेगा। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता नेमत खान ने कहा कि पूरे जिले में संगठन को मजबूत किया जा रहा है। उनकी पार्टी के समर्थन के बिना किसी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी।

अन्य समाचार