पीएनबी बैंक का एटीएम कार्ड बदलकर किसान के खाते से उड़ाए 22 हजार रुपये

अररिया। फारबिसगंज के पंजाब नेशनल बैंक एटीएम शाखा में किसान का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 22 हजार 5 सौ रुपये निकासी कर ली गई।

पीड़ित किसान मुरारी मेहता पिता बिसुन लाल मेहता कुड़वा लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 14 का निवासी बताया जाता है। मामले में पीड़ित किसान ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना के संदर्भ में पीड़ित किसान ने बताया कि विगत सात सितंबर को वह हर 20 दिन के पंजाब नेशनल बैंक एटीएम शाखा में अपने एटीएम से रुपये निकालने के लिए लाइन में लगा हुआ था इसी बीच उसके पीछे खड़े व्यक्ति ने जब वह एटीएम से पैसा निकाल रहा था तब उसका गोपनीय पिन कोड देख लिया। अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देते हुए कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का नियम बदला है। इसी क्रम में वह नजर बचाकर उसके एटीएम के बदले अपना एटीएम पकड़ा दे दिया। जब वह रुपये निकालने के लिए मशीन में एटीएम कार्ड लगा रहा था तो गलत पिन कोड बता जा रहा था। एटीएम बदलने के बाद अज्ञात व्यक्ति वहां से फरार हो गया। बुधवार को उसे मोबाइल में मैसेज से जानकारी मिला कि उसके खाते से 10 हजार रुपये करके दो बार एवं एक बार 22 सौ 50 रुपये निकाला गया है। जब वह जानकारी के लिए बैंक शाखा पहुंचा तो उसे जानकारी मिला कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक्सिस बैंक फारबिसगंज के एटीएम से उसके खाते से रुपये निकाला गया है। वही उसके पास जो दूसरा एटीएम अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पकड़ाया गया था। जब उसकी जानकारी लिया तो वह किसी रुस्तम के नाम से निकला है। पीड़ित किसान ने बताया कि बैंक से मिली जानकारी को उन्होंने थाना में दिए गए आवेदन के साथ समर्पित कर दिया है। वहीं थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार