दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर महिला को घर से निकाला

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

पांच लाख रुपये की मांग पूरी करने से इन्कार करने पर दहेजलोभी ससुराल वालों ने महिला को दो वर्ष की बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। पीड़ित अर्चना कुमारी ने हाजीपुर महिला थाना में पति राजू महतो, ससुर रामअवतार महतो, सास विमला देवी, ननद सुनीता कुमारी तथा देवर जयराम महतो के विरुद्ध घरेलू हिसा एवं दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जंदाहा थाना क्षेत्र के अरनिया गांव के रामेश्वर सिंह की पुत्री अर्चना कुमारी की शादी छह मार्च 2016 को समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थानांतर्गत मालपुर खटई टोला निवासी रामअवतार महतो के पुत्र राजू महतो के साथ हुई थी। शादी के बाद दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर उसका पति परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर प्रताड़ित करने लगा। इसी बीच सितंबर 2018 में उसने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उसे और ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा। अर्चना के पिता एवं भाइयों ने ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और उसे दो साल की बच्ची के साथ घर से निकाल दिया।
कार की ठोकर से बाइक सवार की मौत, दूसरा जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार