पुलिस की कार्यशैली पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के गोछी चौक पर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ भाकपा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन तेज कर दिया है।

रतवारा ओपी के प्रभारी के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए भाकपा कार्यकर्ताओं ने उपवास कर प्रदर्शन किया। मौके पर भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि आलमनगर थाना में गलत तरीके से लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि रतवारा ओपी प्रभारी अपने क्षेत्र से बाहर जाकर जबरन मछुआरे का जाल छीन लेता है। मांगने पर मोटी रकम की मांग की जाती है। जब लोग विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होता है तो पुलिस आंदोलन को दबाने का प्रयास करती है। वहीं गलत तरीके से भाकपा नेताओं के ऊपर झूठा मुकदमा किया जाता है। भाकपा नेता प्रभाकर ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं रतवारा ओपी प्रभारी राम निवास चौधरी को बर्खास्त करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। मौक पर भाकपा के रामदेव सिंह, उमेश यादव, जगत नारायण शर्मा, उमाकांत सिंह, बाबूलाल मंडल, मोती सिंह, अमरेंद्र सिंह, नीरज सिंह, सचिदा शर्मा, मु.परवेज आलम, भगवान शाह, विद्यानंद चौधरी, अजीत शर्मा, सुभाष गुप्ता दिगंबर झा, गणेश सिंह, चंद्रशेखर पौदार, अंबिका मंडल, कुलानन्द चौधरी, शोभाकांत चौधरी, विकाश यादव, जीतन पासवान आदि बड़ी संख्या भाकपा कार्यकर्ता शामिल थे।
विद्युत विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार