निर्माण ही काफी नहीं, रखरखाव भी जरूरी

शिवहर। प्रखंड क्षेत्र के सरसौला खुर्द स्थित दलित बस्ती में नव निर्मित मॉडल शौचालय का उद्घाटन डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बुधवार को किया। डीएम ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत करीब दो लाख की राशि से निर्मित उक्त शौचालय के उपयोग एवं साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। कहा कि सरकार द्वारा वैसे दलित/महादलित बस्तियों में आधुनिक सार्वजनिक शौचालय बनाए जा रहे जहां कि लोग स्वयं से निर्माण नहीं कर पा रहे। कहा कि अभियान के तहत सभी प्रखंडों में शौचालयों का निर्माण किया जा रहा। यह भी कहा कि सिर्फ निर्माण ही काफी नहीं है जरुरत है आवश्यक साफ सफाई एवं रख-रखाव की। यह जिम्मेदारी स्थानीय लोगों को निभाने की जरूरत है। वहीं खुल में शौच से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। प्रेरित किया कि आवश्यक है कि शौचालय का उपयोग करें और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचें। मौके पर अभियान के प्रभारी जिला समन्वयक विद्यानंद , बीडीओ राकेश कुमार, पूर्व जिप सदस्य अरुण कुमार गुप्ता, मुखिया रेणु देवी, अशोक कुमार एवं राजदा खातून सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार