ग्रामीणों को कोरोना से बचाव की दी गई जानकारी

मुंगेर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रखंड के बैजलपुर पंचायत के प्रसंडो गांव में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया। रिटेनर अधिवक्ता शिव शंकर बनर्जी ने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। इससे बचना जरूरी है। इसके लिए शारीरिक दूरी का पालन करें। साथ-साथ चेहरे पर मास्क लगावें। इस अवसर पर पीएलबी मु जिलानी ने कहा कि बिना मास्क के बाहर या बाजार ना जाएं। हिमांशु सिंह ने कहा कि खाना खाने से पूर्व हाथ जरूर धोएं। सैनिटाइजर का प्रयोग करें। इस अवसर पर भलेश्वर दास, सत्येंद्र कुमार, रितिक कुमार, जितेंद्र सिंह, परम पासवान आदि मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार