मारपीट मामले में 70 दिन बाद देसरी थाना में प्राथमिकी दर्ज

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

एक ओर जहां सरकार महिलाओं पर हो रही घरेलू हिसा पर रोक एवं महिला सशक्तीकरण पर जोर दे रही है, वहीं वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के रसूलचक हबीब गांव में सास-पतोहू को मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने की घटना में 70 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज किया जाना चर्चा का विषय बन गया है। 24 जून को परमेश्वर पंडित एवं रामस्वरूप पंडित के बीच विवाद हुआ था। इसी को लेकर 29 जून को रामस्वरूप पंडित ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लाठी-डंडा लेकर परमेश्वर पंडित के घर पर चढ़कर गाली-गलौज किया था। इसका विरोध उसकी पत्नी परमेश्वरी देवी की पिटाई कर दी गई थी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई थी। उसकी पतोहू के साथ भी मारपीट की गई थी। लोगों ने घर में घुसकर सारा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया तथा परमेश्वरी देवी का आभूषण भी छीन लिए थे। पड़ोसियों ने घायल अवस्था में परमेश्वरी देवी एवं उसकी पतोहू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां नगर थाना की पुलिस ने परमेश्वरी देवी का फर्दबयान लेकर रामस्वरूप पंडित, उसके पुत्र शिवजी पंडित, सनोज पंडित तथा बबिता देवी के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई के लिए 30 जून को देसरी थाने को भेजा। इसकी प्राथमिकी 70 दिन बाद दर्ज की गई है।
राघोपुर निवासी पूर्व मंत्री भोला राय ने राजद को कहा अलविदा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार