सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं ई-टीचिग पर परिचर्चा

बक्सर : शहर के बड़ा बाजार स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के परिसर में बुधवार को विद्या भारती द्वारा संचालित जिले के 10 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ विद्याभारती के प्रदेश सचिव गोपेष कुमार घोष ऑनलाइन ई-टीचिग एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर गहन परिचर्चा की। इस दौरान कोविड-19 की चुनौतियों के बीच ऑनलाइन में डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए क्रियात्मक अध्यापन पर जोर दिया गया। इस दौरान अपने उद्बोधन में श्री घोष ने शिक्षक-शिक्षिकाओं की विपरीत परिस्थितियों में धैर्यपूर्ण शिक्षा की सराहना की। नई शिक्षा नीति की बारीकियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर एवं हरेक क्षेत्र में समृद्ध एवं अग्रणी बनाने में विद्या भारती के विद्यालयों को अहम भूमिका निभानी है। बैठक का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव गोपेश कुमार घोष व जिला प्रचारक अंशुमान ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं, इसकी अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष रोहतास गोयल ने तथा संचालन मंजु तिवारी ने किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत व परिचय प्रधानाचार्य मिथिलेश राय ने किया। इस दौरान अतिथियों को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। बैठक में निर्धारित विषय वस्तु पर विभाग प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद ने चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान एक संयमित जीवन जीने का मौका मिला है। बैठक में 10 विद्यालय के 75 शिक्षकों ने भाग लिया। मौके पर विभाग सह प्रमुख सतीश कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश कुमार मिश्र, परशुराम राय, सत्येंद्र उपाध्याय, वीरेंद्र त्रिपाठी, रविन्द्र सिंह समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

महिला से छेड़खानी का वीडियो वायरल, केस दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार