महिला से छेड़खानी का वीडियो वायरल, केस दर्ज

बक्सर : सोमेश्वर स्थान मोहल्ले में सोमवार की सुबह महिला के साथ अभद्रता और गोलीबारी मामले में एसपी के सख्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। महिला के द्वारा जहां 106 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने गोलीबारी मामले में तीन लोगों को नामजद किया है। मामले में अभी तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित महिला के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे अपनी मां तथा मोहल्ले की कुछ महिलाओं के साथ सेंट्रल जेल स्थित फील्ड में टहलने गई थी। इसी बीच अकेला पाकर पांडेय पट्टी निवासी शिव प्रकाश यादव तथा टुन्ना साह नामक युवक चार अन्य युवकों के साथ पहुंच उन्हें घेरे में ले लिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते छेड़खानी करने लगे। शोर मचाते ही स्थानीय लोगों और टहल रही महिलाएं को आते देख सभी भाग निकले। इसके आधे घंटे के बाद ही सभी छह अभियुक्त करीब 100 की संख्या में और अज्ञात लोगों को लेकर आ धमके तथा गाली-गलौज करते हुए दरवाजा पीटने लगे और गोलीबारी भी की, जिससे कि इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।


दूसरी ओर गोलीबारी के वायरल वीडियो के आलोक में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने सोमेश्वर स्थान के रहने वाले अमित कुमार उर्फ छोटू तिवारी, अविनाश कुमार तिवारी तथा पांडेयपट्टी निवासी शिवप्रताप यादव समेत 60 से 100 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी पर पुलिस ने गोलीबारी और दहशत फैलाने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गई है। हालांकि, घटना के दूसरे दिन भी किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार