15 सितंबर से शुरू हो जाएगी द्वितीय फेज की जलापूर्ति

बक्सर: शहरी जलापूर्ति योजना के तहत प्रथम फेज का काम पूरा हो जाने के बाद अब बाकी बचे वार्डों में भी जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु द्वितीय फेज का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। बताया जा रहा है कि द्वितीय फेज में डायरेक्ट वाटर सप्लाई किए जाने की योजना है। क्योंकि, द्वितीय अभी तक कई ओवरहेड टैंकों का निर्माण नहीं हो सका है। आगामी 15 सितंबर तक द्वितीय फेज की जलापूर्ति शुरू कर दिए जाने की उम्मीद है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शहरी जलापूर्ति योजना के पहले फेज में जहां कुल 15 वार्डो को आच्छादित किया गया है वहीं, बाकी बचे वार्डों को द्वितीय फेज में जलापूर्ति से आच्छादित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया की लोगों के घरों में तेजी से वॉटर सप्लाई के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जैसे ही कनेक्शन दिए जाने का कार्य पूरा होगा जलापूर्ति को शुरू करा दिया जाएगा। जलापूर्ति योजना की कार्यकारी एजेंसी गनाधिपति कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के साइट इंजीनियर विपरेन्द्र कुमार के मुताबिक द्वितीय फे•ा में उच्च प्रवाही नलकूपों के माध्यम से सभी लोगों को डायरेक्ट वॉटर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि, अभी कई ओवरहेड टैंक का काम निर्माणाधीन है लेकिन, जलापूर्ति जल्द से जल्द सुनिश्चित की जा सके इसके लिए डायरेक्ट वॉटर सप्लाई की योजना बनाई है।

महिला से छेड़खानी का वीडियो वायरल, केस दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार