सुबह के तीन घंटे नहीं मिली बिजली, बढ़ी परेशानी

बक्सर : गर्मी और उमस की बेचैनी में ही बिजली का बुरा हाल बना हुआ है। पहले तो सारी रात बिजली ट्रिपिग की समस्या से लोग त्रस्त रहे। वहीं, बुधवार की सुबह को लगभग तीन घंटे को गुल हुई बत्ती से लोग परेशान रहे।

बुधवार की सुबह नया बाजार के लोग इस लिए परेशान रहे की उन्हें सुबह तकरीबन 7.30 बजे की कटी बिजली कहीं 11.30 के करीब मिली। इलाके के देवेन्द्र पाठक, मो. जमील, ईश्वर चंद्र शर्मा आदि उपभोक्ताओं ने कहा कि पावर कंट्रोल रूम के नम्बर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन वह आउट ऑफ सर्विस बता रहा था। जिससे बिजली गुल होने कि वजह और कब तक मिलेगी इसकी जानकारी नहीं लग सकी। लोग बता रहे थे कि मंगलवार से ही बिजली आपूर्ति की हालत खराब बनी हुई है। सारी रात बिजली के आने जाने का क्रम लगा हुआ था। जितनी देर मिली उसमें वोल्टेज के कारण हाल बूरा बना हुआ था। जो मिल रही थी उसपर भी सुबह ग्रहण लग गया। - जासो रोड पर कटे जंफर से आपूर्ति बंद डिवीजन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रिड व औद्योगिक पीएसएस के बीच में जासो रोड पर एक विद्युत वायर का जंफर कट गया था। जिससे वहां आपूर्ति बाधित रहने के कारण चरित्रवन पीएसएस से औद्योगिक सबस्टेशन को बिजली की आपूर्ति करानी पड़ी। जिसके कारण लो वोल्टेज की समस्या बढ़ गई। दूसरी ओर, नया बाजार स्थित सीताराम महोत्सव आश्रम निकट उच्च धारा प्रवाहित (33 हजार वोल्ट) तार के गार्ड वायर के झुके रहने के कारण 11 हजार वोल्ट के वायर से संपर्क बन जाने से ट्रिपिग की नौबत बनी रही। वहीं, इसे दुरुस्त किए जाने को लेकर बुधवार कि सुबह में लगभग 3 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। - कंट्रोल रूम का मोबाइल डिस्चार्ज उपभोक्ताओं की मिली शिकायत पर कंट्रोल रूम के कर्मी कमलेश पांडेय ने बताया कि लोगों के प्रश्नों का उत्तर देते-देते मोबाइल डिस्चार्ज हो गया। परंतु जो भी मामला हो, कंट्रोल रूम में रखा गया मोबाईल 24 घंटे सेवा में रहना चाहिए। क्योंकि, कहीं तार टूटने या आग लगने जैसी कोई अप्रिय घटना घटित हो उससे पूर्व लोग तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दे सकें। इस बाबत कंट्रोल रूम के अधिकारी अजीत कुमार ने इसे संज्ञान में लेने की बात कही है।
महिला से छेड़खानी का वीडियो वायरल, केस दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार