पुलिस ने रामचंद्रपुर के मुखिया के आवास से जब्त किया पंचायत का सामान

लखीसराय । दंडाधिकारी की देखरेख में पिपरिया थाना की पुलिस ने गुरुवार को रामचंद्रपुर पंचायत के मुखिया प्रकाश साव के लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार महादेव टॉकीज के समीप स्थित किराए के मकान में छापामारी कर पंचायत का पासबुक, चेकबुक सहित कई सामान जब्त कर लिया है। पिपरिया थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे ने बताया कि रामचंद्रपुर के पंचायत सचिव भोला महतो द्वारा पिपरिया थाना में मामला दर्ज कराया गया था। इसमें ओरिएंटल बैंक शाखा लखीसराय के प्रबंधक की मिलीभगत से पंचायत के मुखिया पर उनका फर्जी हस्ताक्षर कर चेक के माध्यम से पंचम राज्य वित्त आयोग मद की आठ लाख पचास हजार रुपये की निकासी कर ली। साथ ही राशि निजी कार्य में खर्च करने, पंचायत का चेक बुक, पासबुक आदि सामान जबरन अपने पास रखने का आरोप लगाया गया। इसके आलोक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी गौतम कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर मुखिया प्रकाश साव के आवास की तलाशी लेने का आदेश मिला। इसी के तहत पुरानी बाजार महादेव टॉकीज के समीप स्थित मुखिया के आवास से रामचंद्रपुर पंचायत का पासबुक, चेकबुक, डेस्कटॉप, कुर्सी, टेबल, आलमीरा, बैट्री, इन्वर्टर, सोलर प्लेट, सोलर लाइट आदि जब्त कर लिया गया।

चानन से पुलिस ने सहयोगी सहित नक्सली को किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार