पेड न्यूज पर रखेंगे विशेष ध्यान : डीएम

अरवल : निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के प्रचार के लिए पेड न्यूज और पोर्टल पर प्रसारित मैटर की निगरानी का विशेष इंतजाम करने का आदेश दिया है। मीडिया कोषांग इसके लिए पूरी तैयार कर ले ताकि आचार संहिता लागू होते ही मीडिया में प्रसारित होने वाले हर खबर पर नजर रखी जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद चुनाव कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कही।

को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के उपरांत जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने सभी कोषांग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगते ही पेड न्यूज पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन इस जिले में उपलब्ध सभी दैनिक समाचार पत्र तथा टीवी चैनल का अनुश्रवण एवं अवलोकन करना है तथा इसमें से विज्ञापन एवं पेड न्यूज समाचार का संकलन कर चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए रखने की जरूरत पड़ेगी। पोर्टल न्यूज जिले में वही कार्यरत रहेंगे जिसका पंजीकरण लोक संपर्क एवं सूचना ब्यूरो पटना से रहेगा। इसके अलावा अन्य पोर्टल न्यूज पर खबर देने पर कार्रवाई की जाएगी। पेड न्यूज के तहत वैसे प्रिट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विशेष ध्यान होगा जो उम्मीदवार से राशि लेकर प्रचार प्रसार के लिए समाचार प्रसारित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी तरह के प्रचार प्रसार पर होने वाले व्यय की राशि से स्वयं कोषांग को अवगत करा देना है। इस दौरान अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विधानचंद्र यादव, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी, डीपीआरओ धीरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
एंबुलेंस कर्मियों ने घेरा सिविल सर्जन कार्यालय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार