3589 लोगों की जांच में मिले सात कोरोना पॉजिटिव, 11 प्रखंड में संख्या शून्य



जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
वैशाली जिले में गुरुवार को 3589 लोगों की कोरोना की जांच की गई। जांच में कुल 07 पॉजिटिव मरीज मिले। राहत की बात यह रही कि जिले के 16 प्रखंड में 11 में जांच में सभी निगेटिव मिले। हाजीपुर में सबसे अधिक दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले। दोनो सदर अस्पताल में जांच में पॉजिटिव पाए गए। भगवानपुर, जंदाहा, लालगंज, पातेपुर एवं सहदेई में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच एंटीजन किट के अलावा आरटीपीसीआर एवं ट्रू-नेट लैब में की गई। एंटीजन किट से जिले में सबसे अधिक 3116 लोगों की जांच की गई। वहीं ट्रू-नेट लैब में 168 लोगों की जांच हुई। आरटीपीसीआर में कोरोना के 305 संदिग्ध मरीजों का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए पटना भेजा गया। बिदुपुर, चेहराकलां, देसरी, गोरौल, हाजीपुर सदर, महनार, महुआ, पअेढ़ी बेलसर, राघोपुर, राजापाकर और वैशाली में हुई जांच में एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहं पाया गया।
ट्रेन से गिरकर युवक के दोनों पैर कटे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार