शारीरिक जांच परीक्षा में 60 कैडेट का किया गया चयन

सहरसा। शहर के राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट के रूप में भर्ती होने के लिए गुरूवार को कॉलेज परिसर में ही शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित की गयी। शारीरिक जांच परीक्षा में कॉलेज में अध्ययनरत 200 छात्रों ने हिस्सा लिया। कॉलेज प्राचार्य डा. अनिल कांत मिश्र एवं एनसीसी पदाधिकारी रेवती रमण झा के देख रेख में आयोजित शारीरिक जांच परीक्षा में दौड़ सहित फिजिकल जांच की गयी। सत्र 2020-21 के लिए चयनित कैडेटों के आवश्यक कागजात की भी जांच की गयी। जांच परीक्षा में 17 बिहार बटालियन एनसीसी के सूबेदार राजकिशोर, नायक सूबेदार तासीन मंगल, हवलदार अटल पाण्डेय, हवलदार मिथिलेश सिंह आदि ने सहयोग किया। एनसीसी कैडेटों की भर्ती परीक्षा में सीनियर कैडेट रीति कुमार, सिन्टू कुमार, आशीष, राज कुमार, सुमन कुमार, रतन कुमार, सुरेश कुमार, मंजीत कुमार आदि ने सराहनीय योगदान दिया।

बच्चों को नहीं दी जाती प्रोत्साहन राशि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार