साइबर अपराधियों ने दो खाते से उड़ाए 45 हजार

अरवल : साइबर अपराधियों ने आम आवाम के नाक में दम कर दिया है। बड़े ही चालाकी से वे लोग लोगों के खाते से पैसे उड़ा ले रहे हैं। गुगल पे कस्टमर केयर के नाम पर दो लोगों के खाते से 45 हजार 332 रूपए उड़ा लेने का मामला प्रकाश में आया है। रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के सरौती निवासी मनीष कुमार ने इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में उसने उल्लेख किया है कि एक अज्ञात मोबाईल नंबर से फोन आया। फोन पर कहा गया कि गूगल पे पर आपका एक हजार रूपए का ट्रांजेक्शन लंबित है इसे लेकर बात करनी है। बात करने के क्रम में वह गोपनीय कोड की जानकारी हासिल कर लिया और खाते से पैसे उड़ा लिए। इधर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

एंबुलेंस कर्मियों ने घेरा सिविल सर्जन कार्यालय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार