10 हजार नए सदस्य बनाएगी अभाविप

सहरसा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक स्थानीय माधव निकेतन पंचवटी चौक पर आयोजित की गई। बैठक में मौजूद विश्वविद्यालय प्रमुख एवं सीनेट सदस्य रंजन यादव ने आगामी 20-21 सत्र के सदस्यता अभियान पर चर्चा की। कहा कि कार्यकर्ता ही किसी संगठन के नींव होते हैं। विभाग संयोजक रोशन कुंवर ने कहा कि इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान ऑनलाइन के माध्यम से ही होगी। कहा कि सहरसा जिले से 10,000 नए छात्र-छात्राओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में जिला सदस्यता प्रभारी हर्ष सागर, सह सदस्यता प्रभारी आकृति भारती, नगर सदस्यता प्रभारी मनीष छोटू, नगर सह सदस्यता प्रभारी गौरव परिहार, बनगांव नगर सदस्यता प्रभारी सूरज शांडिल्य, सोनबरसा नगर सदस्यता प्रभारी विकास विश्वास, सिमरी बख्तियारपुर सदस्यता प्रभारी अमित कुमार को मनोनीत किया गया। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोनू झा, जयंत जोशी,नगर मीडिया प्रभारी पुनीत आनंद, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख हर्ष सागर, एमएलटी कॉलेज अध्यक्ष मनीष कुमार, आरएम कॉलेज उपाध्यक्ष प्रिस कुमार, एसएफएस जिला प्रमुख गौरव सिंह परिहार,बनगांव नगर मंत्री सूरज शांडिल्य सहित अन्य छात्र उपस्थित थे

जिउतिया पर्व को लेकर रही चहल पहल, खूब बिका खाजा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार