बच्चों को नहीं दी जाती प्रोत्साहन राशि

सहरसा। महिषी प्रखंड के घोघसम पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में नामांकित बच्चों के अभिभावकों ने प्रोत्साहन राशि समेत सरकार द्वारा प्रदत्त अन्य सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायत की है।

ग्रामीणों ने डीईओ को दिए अपने आवेदन में बताया है कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षिका शोभा कुमारी एवं अरूण कुमारी पदस्थापित है। विद्यालय के स्थापना काल से ही दोनों शिक्षिका मिलकर बच्चों को मिलने वाली पोशाक राशि सहित अन्य सरकारी सुविधाओं से बच्चों को वंचित किया जा रहा है। आवेदक दिनेश कुमार, प्रमोद यादव,सत्यम कुमार, रजनीश कुमार, श्याम यादव, किरण यादव, राहुल यादव, नागो यादव सहित अन्य ने इसकी स्थलीय जांच कर दोषी शिक्षिकाओं के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने एवं लाभ से वंचित छात्रों को प्रोत्साहन सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार