चेक लिस्ट देखकर करें चुनाव की तैयारी : डीएम

जहानाबाद : समाहरणालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन में गुरुवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को डीएम ने कहा कि चुनाव की घोषणा होने से लेकर नामांकन एवं उसके बाद आचार संहिता सहित में लगने वाले प्रतिबंधों के बारे में लोगों को जानकारी दें। उन्होंने सहायक निर्वाची पदाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में चुनावी दलों के साथ बैठक कर कोरोना से संबंधित जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराएं। डीएम ने इलेक्शन मैन्युअल के महत्वपूर्ण अनुच्छेद से खुद को अवगत होते हुए चेकलिस्ट पर ध्यान देने को कहा। नामांकन संबंधी विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। दलगत नेताओं के चुनाव संबंधी खर्चों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। कोरोना की सावधानियां बरतते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसपी मीनू कुमारी, उपविकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता, एसडीओ निखिल धनराज निप्पणीकार सहित सभी नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

महिला थाना भवन का होगा निर्माण : एसपी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार