25 सितंबर से कॉलेजों में शुरू होगी डिग्री-3 की परीक्षा

बेगूसराय। जीडी कॉलेज प्रशासन ने कोविड-19 के मद्देनजर आगामी 25 से शुरु हो रहे डिग्री-3 के परीक्षा हेतु कई नियम और शर्तें लागू की हैं। उसका अनुपालन नहीं करने वाले विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में सात दिनों की परीक्षा संपन्न हो चुकी थी। लॉकडाउन के कारण परीक्षा अगले आदेश तक के लिए रद कर दिया गया था। अब 25 से बचे हुए आठ दिनों की परीक्षा होनी है। परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी को मास्क के साथ-साथ सैनिटाइजर लाने को अनिवार्य कर दिया गया है। छात्राओं के साथ आने वाले अभिभावकों को कैंपस से दूर रखा जाएगा। साथ ही सभी को मास्क के बाद ही कॉलेज में प्रवेश मिलेगा। बताते चलें कि 25 सितम्बर से पांच अक्टूबर तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए जीडी कॉलेज में आरसीएस कॉलेज मंझौल, आरसीएसएस कॉलेज बीहट और महिला कॉलेज बेगूसराय का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं, को-आपरेटिव कॉलेज में जीडी कॉलेज, महिला कॉलेज में को-आपरेटिव कॉलेज, बरौनी कॉलेज में तेयाय कॉलेज और तेयाय कॉलेज में एपीएसएम कॉलेज बरौनी के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जीडी कॉलेज में 3250 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार