विहिप की बैठक में एकजुट रहने का निर्णय

अरवल : विश्व हिदू परिषद जिला इकाई की बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा जीतन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बिहार प्रांत दक्षिणी बिहार के संगठन मंत्री चितरंजन कुमार ने संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि आज हमारा देश के एक बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है। चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश हमारे देश पर आक्रमण की तैयारी कर रहे हैं। राष्ट्र विरोधी ताकत कमजोर करने पर तुले हुए हैं। इस समय भारत को दोनों ही मोर्चों पर डटकर सामना करना है। हम सभी भारत वासियों का कर्तव्य बनता है कि हम सब आपस में प्रेम और सौहार्द के साथ रहे और किसी भी अफवाह को ध्यान न देकर अपना समझदारी का परिचय दें कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश ना करें। उन्होंने स्वदेशी अपनाने पर जोर देते हुए बाकी कुछ लोग जातियों में विभाजित कर देश को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं ।ऐसे लोगों को मंसूबे को समाप्त करने के लिए सतर्क रहने का आह्वान किया गया। बैठक में नगर बजरंग दल संयोजक प्रशांत कुमार ,बजरंग दल प्रखंड संयोजक विमलेश कुमार ,समन्वय समिति संयोजक रंगनाथ, संजय गुप्ता ,मोनू कुमार ,नीरज कुमार के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजस्व का पहिया थमा, खजाना डवांडोल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार