मापी को लेकर दिया धरना

सहरसा। पीएचसी पंचगछिया की सरकारी जमीन को छोड़ चारदिवारी निर्माण कार्य किये जाने के विरोध में मापी की मांग को लेकर गुरुवार को पीएचसी पंचगछिया परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी रजनीश कुमार का कहना था कि 15वीं वित्त आयोग की राशि से पीएचसी की घेराबंदी कार्य शुरू किया गया। जिस घेराबंदी में अगल-बगल की पीएचसी की जमीन को छोड़ दिया गया है। चारदिवारी निर्माण से पूर्व अंचल द्वारा जमीन की मापी नहीं कराई गई। चहारदिवारी बनने के बाद छूटे हुए जमीन अनुपयोगी हो जाएगा। धरना में सोनू राय, सिटू कुमार, रंजीत कुमार, राहुल नेहाल आदि शामिल थे। सीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जमीन की नापी कराई गई। जमीन नापी के बाद चारदिवारी का निर्माण कराया जा रहा है।

बच्चों को नहीं दी जाती प्रोत्साहन राशि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार