राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग डीएम ने की बैठक

फोटो-14

-------------------
संस, नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जिसमें विधानसभा चुनाव के अवसर पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग हेतु दर निर्धारण, आदर्श आचार संहिता नियमों का पालन एवं वीवीपैट तथा एमथ्री ईवीएम से संबंधित जानकारी दी गयी। डीएम ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सभी दलों का सहयोग अपेक्षित है। चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर सभी दल अपने कार्याें एवं दायित्वों के प्रति संवेदनशील रहेंगे। निर्वाचन नियमों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण डॉ. कारी महतो, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग विमल कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ सभी दल के जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
आ‌र्म्स के साथ कोढ़ा गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार